
करेरा अस्पताल का एमएलसी रजिस्टर चोरी कर पानी में फेंका, मामला दर्ज एमएलसी रजिस्टर चोरी करवाकर नष्ट करवाने में नजर आ रही साजिश, डॉक्टरों का था काला-पीला
शिवपुरी। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा से चोरी गया एमएलसी रजिस्टर चुराने वाला चिन्हित होने के बाद भी रजिस्टर नहीं मिला। बीएमओ का कहना है कि पुलिस को आरोपी बता दिया, फिर भी बरामद नहीं हुआ रजिस्टर। उधर टीआई का कहना है कि चोर ने रजिस्टर पानी में फेंक दिया, इसलिए हमने मामला दर्ज कर लिया।
राजनीति का अखाड़ा बने करेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों का बहुत कुछ काला पीला वहां के एमएलसी रजिस्टर में दर्ज था। शायद इसी वजह से उस रजिस्टर को साजिश के तहत बीते 24 जून की रात को चोरी करवा दिया गया। स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदारों को 4 दिन बाद 28 जून को रजिस्टर गायब होने की सूचना मिली, तो फिर रातोरात करेरा थाने में शिकायती आवेदन दिया गया। पुलिस ने जब अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए तो रजिस्टर चोरी करने वाला भी चिन्हित हो गया था। पुलिस ने सिरसौद के उस चोर को भी पकड़ा, लेकिन चोरी किया गया रजिस्टर बरामद नहीं हो सका। क्योंकि चोर ने अस्पताल का रजिस्टर पानी में फेंकने की बात बताई, जिसके अवशेष भी नहीं मिले।
फर्जी एमएलसी वाला डॉक्टर भी नहीं हुआ रिलीव
करेरा अस्पताल में पदस्थ डॉ. देवेंद्र खरे ने कई मामलों में फर्जी एमएलसी बनाकर अवैध वसूली की थी। सिर की हड्डी में फैक्चर की एमएलसी तो ग्वालियर में हुई जांच के बाद साबित भी हो गई थी। बीते 17 जून को आई स्वास्थ्य विभाग की ट्रांसफर लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर डॉ देवेंद्र खरे का नाम था, जिन्हें 7 दिन में मधुसूदनगढ़ में ज्वाइनिंग देनी थी। डॉ. खरे अभी भी करेरा अस्पताल में ही सेवाएं दे रहे हैं, और जिम्मेदार पल्ला झाड़ रहे हैं। डॉ. खरे के ट्रांसफर के बाद ही एमएलसी रजिस्टर चोरी होकर उसको जलसमाधि दी गई, जो पूरी तरह साजिश नजर आ रही है।
बीएमओ बोले: पुलिस ने कुछ नहीं किया
हमारे अस्पताल से चोरी गया एमएलसी रजिस्टर अभी तक वापस नहीं आया हमने वार्ड बॉय से थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी हे। चोर की जानकारी हमने पुलिस को दे दी थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं। किया। डॉ. खरे अभी रिलीव नहीं हुए, मै छुट्टी पर आ गया हूं।
डॉ. रोहित भदकारिया, बीएमओ करेरा
टीआई बोले: पानी में डाल दिया रजिस्टर
हमने अस्पताल के फुटेज के आधार पर रजिस्टर चोरी करने वाले को पकड़ लिया था। पूछताछ में उसने बताया कि रजिस्टर उसने पानी में फेंक दिया था। इसलिए हमने मामला दर्ज कर लिया है।
विनोद छावई, टीआई करेरा
करेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जहां से चोरी गया एमएलसी रजिस्टर
1 thought on “करेरा अस्पताल का एमएलसी रजिस्टर चोरी कर पानी में फेंका, मामला दर्ज”