
आउटसोर्स कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन, बोले कर्मचारी: बच्चों को क्या जहर दे दें?
सीएमएचओ बोले: शासन से नहीं आया फंड, आ जाए राशि तो वितरण करवाएंगे
शिवपुरी। जिले के सरकारी अस्पतालों में सफाई व्यवस्था कभी भी ठप हो सकती है, क्योंकि आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों को 6 माह से वेतन नहीं मिला। आउटसोर्स कंपनी के ठेकेदार भी यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि हमें फंड नहीं मिला, वहीं सीएमएचओ का कहना है कि शासन से राशि नहीं आई है, जैसे ही आएगी, भुगतान कर दिया जाएगा।
महंगाई के इस दौर में महज 7500 रुपए मासिक पगार पर सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को अब परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। क्योंकि उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। करेरा अस्पताल में पदस्थ सफाई कर्मी नीरज वाल्मीक का कहना है कि मैं 2 साल से नौकरी कर रहा हूं, लेकिन इन 24 महीनों में मुझे केवल 8 माह की सेलरी मिली है। जब भी बीएमओ से बात करते हैं तो वो हर बार स्टेटमेंट मांगते हैं, लेकिन वेतन नहीं दे रहे। नीरज ने बताया कि आउटसोर्स के ठेकेदार को फोन लगाते हैं, लेकिन वो कॉल ही रिसीव नहीं करते।
करेरा के सफाईकर्मी दिलीप कुमार का कहना है कि मुझे 7 माह से वेतन नहीं मिला, और हर बार अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं, लेकिन वेतन कोई नहीं दिलवा रहा। इस महंगाई के दौर में 7 माह से वेतन न मिलने से परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। हम क्या अपने बच्चों को जहर दे दें?। आउटसोर्स कंपनी 5- 6 माह में एक महीने का वेतन दे देती है, फिर कई महीनों तक इंतजार करवाती है। बिजली कंपनी की तरह स्वास्थ्य विभाग का भी निजीकरण होने तथा आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन के लिए परेशान करने से अब आने वाले समय में सरकारी अस्पतालों में गंदगी के अंबार लगेंगे।
जीवन मित्रा के जिम्मेदार यह बोले
अस्पतालों में सफाईकर्मी लगाने वाली जीवन मित्रा कंपनी के हेड ऑफिस गुड़गांव में बैठने वाले विवेक गुप्ता से जब बात हुई, तो वे बोले कि वहां पर हमारा काम मनीष गुप्ता देखते हैं, वो अभी आपसे बात कर लेंगे। कुछ देर बाद मनीष गुप्ता का फोन आया, तो वो बोले कि हमने जनवरी तक का वेतन तो डाल दिया है, अब जैसे ही शासन से राशि आएगी, हम वेतन ट्रांसफर कर देंगे।
बोले सीएमएचओ: शासन से नहीं आया फंड
शासन से कोई फंड नहीं आया है, जिसके चलते अभी तक संविदा कर्मचारियों की सेलरी भी नहीं आई है। शासन से आने वाली राशि ही आउटसोर्स कंपनी को भेजते हैं। अब जैसे ही फंड आएगा, सबसे पहले आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन जारी होगा।
डॉ. संजय ऋषिश्वर, सीएमएचओ शिवपुरी
