
शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र के पिपरा रोड पर स्थित कबाड़ गोदाम में सोमवार की एकाएक आग भड़क गई। लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका, लेकिन गोदाम मालिक के अनुसार उसका 7 लाख का कबाड़ खाक हो गया।
भौंरी के पिपरा रोड पर स्थित कबाड़ के गोदाम में कार्टून और पुराने टायरों के अलावा एक लोडिंग सहित कबाड़ का सामान रखा था। आज सुबह इस कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण के लिया। सूचना देने पर फायर ब्रिगेड भी आई, जिसने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा कबाड़ खाक हो चुका था।
