September 30, 2025

श्रीनगर से 4 किमी दूर पिछोर-खनियाधाना रोड पर हुआ आकाशीय अटैक, आ रही ग्वालियर से टीम
शिवपुरी। जिले के पिछोर विधानसभा में शुक्रवार की सुबह आसमान से एक भारी- भरकम एल्यूमीनियम का टुकड़ा आ गिरा। जो घर की छत को तोड़कर जमीन में 5 बाई 5 का गड्ढा करके टुकड़ों में बंट गया। यह टुकड़ा एयर क्रॉफ्ट का होना बताया जा रहा है, जिसकी जांच के लिए ग्वालियर से टीम पिछोर पहुंच रही है।
पिछोर के श्रीनगर गांव से 4 किमी दूर खनियाधाना रोड पर रहने वाले शिक्षक मनोज सगर के घर में आज सुबह 11 बजे जब उनकी पत्नी अंजू और बेटा सहित 4 लोग जब घर में थे, तभी एक तेज आवाज के साथ कोई भारी भरकम चीज उनके एक कमरे की छत को तोड़ता हुआ जमीन में 5 फीट गहराई में जाकर फंस कर टुकड़ों में बिखर गया। इस दौरान न केवल मनोज का पूरा परिवार बल्कि आस-पडोस वाले भी सहम गए। सूचना मिलते ही एसडीओपी प्रशांत शर्मा और विधायक प्रीतम लोधी भी मौके पर पहुंच गए।
चूंकि इन दिनों पहलगाम की आतंकी घटना के बाद पाकिस्तान से तनाव बढ़ गया है, और बात युद्ध की होने लगी है। ऐसे में भारत की सेना सहित हवाई सेना भी तैयारी में जुट गई है। शायद ऐसी ही किसी तैयारी के लिए जा रहे एयर क्रॉफ्ट का कोई हिस्सा यहां गिर गया।

घड़ी लेने गया बेटा, बच गई जान

मनोज का बेटा उस समय घर के बाहर निकल आया था, लेकिन घड़ी भूल जाने पर जब वो घड़ी लेने अंदर गया, तभी आकाशीय अटैक हो गया। यदि वो घड़ी लेने नहीं जाता, तो उसके साथ अनहोनी हो जाती।
बुलाई है ग्वालियर से टीम: एसडीओपी
एल्यूमीनियम का कोई बड़ा पार्ट तेज गति से नीचे आया, जिससे छत टूट गई और जमीन में 5 बाई 5 का गड्ढा हो गया। उसके टुकड़े बिखरे मिले हैं, कोई विस्फोट नहीं हुआ। ग्वालियर से एयर इंडिया की टीम जांच के लिए आ रही है।
प्रशांत शर्मा, एसडीओपी पिछोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page