
एक्सिस बैंक पर गोल्ड लोन में जेवर बदलने का आरोप, पुलिस से की शिकायत सोने को जो चेन देकर लिया था गोल्ड लोन, वो वापस आने पर निकली नकली
शिवपुरी। सोना रखकर लोन देने की प्रक्रिया भले ही काफी समय से चल रही है, लेकिन जेवर वापसी में नकली सोना देने का मामला पहली बार सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने एक्सिस बैंक प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।
शिवपुरी शहर की अमृत बिहार कॉलोनी ने रहने वाले कृष्णपाल सोलंकी ने बताया कि मैने एक्सिस बैंक में नवंबर 2023 में अपना सोना रखकर गोल्ड लोन लिया था। बीते 7 नवंबर 2024 को उन्होंने बैंक अधिकारी अनिमेष जैन और अधिकृत वैल्यूअर लोकेश सोनी ने जेवरों का मूल्यांकन किया था, तो सोना 22 कैरेट का पाया था। 24 जून 2025 को लोन चुकाने के बाद कृष्णपाल ने अपने जेवर जब वापस लिए तो उसने उनकी 31.65 ग्राम की सोने की चेन नकली दी गई। यह नकली चेन भी असली चेन की तरह नजर आ रही है, लेकिन जब उन्होंने उक्त जेवर कैपरी गोल्ड लोन कंपनी के।पास गिरवी रखने पहुंचे, तो जांच में वो नकली पाई गई।
कृष्णगोपाल ने बताया कि जब मैने इस संबंधमे बैंक मैनेजर अनिमेष जैन से शिकायत की, तो उनका कहना है कि इसमें हम कुछ नहीं कर सकते, तुम्हे जहां शिकायत करना है कर दो। ऐसे में पीड़ित व्यक्ति परेशान है, क्योंकि उसकी असली सोने की चेन की जगह नकली चेन थमा दी, और अब उस पर कोई जिम्मेदार कुछ कहने को भी तैयार नहीं। है।
यह है वो सोने की चेन, जो असली की जगह नकली दे दी
1 thought on “एक्सिस बैंक पर गोल्ड लोन में जेवर बदलने का आरोप, पुलिस से की शिकायत”