November 15, 2025
img_20250124_1528192148777260052798292.jpg

शिवपुरी जिले से गुजरे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदरवास थाना क्षेत्र के देहरदा गांव के पास बीती रात हाइवे के डिवाइडर पर एक ट्रक चढ़ गया, और दूसरी साइड पलट गया। जबकि सामने से तेज रफ्तार आ रहे कंटेनर ने टक्कर मारी तो एक ट्रक सवार व एक कंटेनर सवार की मौत हो गई। जबकि कंटेनर में सवार मेवात के तीन लोग तथा एक ट्रक सवार गंभीर रूप से जख्मी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page