
उफनते नाले में से निकाल रहे थे ट्रेक्टर ट्रॉली, बहाव में बह गया, रस्सी के सहारे बचाया
ग्रामीणों ने दिलाया जोश, तो उफनते नाले से निकाला ट्रेक्टर, 4 युवकों की बमुश्किल बची जान
शिवपुरी। बीती रात से शुरू हुई बारिश का असर शुक्रवार की सुबह नालों में नजर आया। सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कुंअरपुर में एक नाला उफन रहा था। जिसके चलते सड़क पर जाम लग गया था, इसी बीच एक ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर ड्राइवर आया, तो वहां खड़े लोगों ने दिशा दिखाई, और ट्रेक्टर चालक ने तेज रफ्तार में ट्रेक्टर निकलने का प्रयास किया। लेकिन ट्रेक्टर ट्रॉली बीच उफान में जाकर फंस कर पलटते हुए बची। उस पर सवार 4 युवकों की जान खतरे में पड़ गई। यह तो शुक्र था कि स्थानीय लोग रस्सी लेकर आए, और उसके सारे चारों युवकों को बाहर निकाला।
शिवपुरी में ऐसे कई ठिकाने है, जहां पर इसी तरह रिस्क उठाकर लोग वाहन निकलते हैं। प्रशासन को अब इन सभी स्पॉट को चिन्हित करके वहां पर सुरक्षाकर्मी तैनात करने चाहिए, ताकि कोई हादसा घटित ना हो।
रस्सी के सहारे युवकों को निकलते ग्रामीणजन
1 thought on “उफनते नाले में से निकाल रहे थे ट्रेक्टर ट्रॉली, बहाव में बह गया, रस्सी के सहारे बचाया”