तेंदुए हमलावर हुए तो मुश्किल में पड़ जाएगी जिंदगी, सीसीएफ बोले: दोनों वीडियो तेंदुओं के
सैमुअल दास:: श्योपुर में चीते और शिवपुरी में टाइगरों के अलावा तेंदुए दोनों जगह कॉमन हैं। तेंदुओं की अधिकता के चलते वो अभी तक रिहायशी इलाकों में नजर आने लगे, और गांव में तो वो इंसानों पर अटैक करने लगे। यदि एक बार तेंदुए को इंसान का खून लग गया, तो फिर जिंदगी मुश्किल।हो जाएगी।
बीते रोज दो वीडियो आए, जिसमें एक को गांव वाले।जब लाठी से हांक रहे हैं, तो उसने उन लोगों पर अटैक करके दो लोगों को जख्मी कर दिया। जबकि दूसरे वीडियो में ग्रामीण गर्दन दबोचकर लटका कर ले जाते दिख रहे हैं। लटका हुआ चीता जैसा नजर आ रहा था। लेकिन सिंह परियोजना के सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा का कहना है कि दोनों वीडियो तेंदुए के हैं, वो कहां के हैं, यह पता नहीं है, तेंदुए तो पूरे देश में हैं।