
आरक्षक की ड्यूटी के दौरान हुई मौत, एसपी ने दिया परिजनों को 1 करोड़ का चेक
शिवपुरी जिले के थाना गोवर्धन पर पदस्थ आरक्षक हजारी बघेल की ड्युटी के दौरान दुर्घटना मे मौत होने से पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा तुरंत कार्यवाही कर SBI शाखा गुरुद्वारा के सहयोग से पुलिस सेलरी पैकेज के तहत परिजनों को बीमा राशि 1 करोड़ रु. का चेक दिया।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के वेलफेयर व बेहतर बैंकिंग सुविधाएं प्रदाय करने हेतु, मध्य प्रदेश पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक व अन्य बैंकों के बीच मध्य प्रदेश पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) योजना पर एम.ओ.यू. साइन किया गया था । पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) योजना के तहत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कर्तव्य के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर बीमा प्रदाय एवं अन्य बैंकिंग लाभ प्रदाय किए जाने का प्रावधान किया गया है ।
जिला शिवपुरी के थाना गोवर्धन में पदस्थ आरक्षक हजारी लाल बघेल की दिनांक 04.03.25 को कर्तव्य के दौरान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी । उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के द्वारा परिजनों को सांत्वना देते हुए मृतक आरक्षक के परिजनों को मध्य प्रदेश पुलिस सेलरी पेकेज (PSP) के तहत बीमा राशि दिलाने हेतु जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
मृतक आरक्षक हजारी लाल बघेल का सेलरी खाता स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा गुरुद्वारा शिवपुरी मे होने से आज दिनांक 19.06.25 को स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा गुरुद्वारा शिवपुरी की सहयोग से पुलिस सैलेरी पैकेज के तहत मृतक आरक्षक की पत्नी एवं परिजनों को एक्सीडेंटल बीमा में 1 करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन राठौड़, मुख्य प्रबंधक अविनाश यादव, मुख्य प्रबंधक (क्रेडिट एवं एनपीए) प्रमोद पाल, फील्ड अधिकारी श्री हेमंत उपाध्याय, श्री संजय वर्मा एवं रिलेशनशिप मैनेजर श्री परमार सिंह भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में दिवंगत आरक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया ।
मृतक आरक्षक के परिजनों को चेक देते एसपी
1 thought on “आरक्षक की ड्यूटी के दौरान हुई मौत, एसपी ने दिया परिजनों को 1 करोड़ का चेक”