November 16, 2025
img_20250214_1302143212384409448314472.jpg

सोशल मीडिया बनी सहयोगी, पुलिस ने लगाया दमखम, दुआओं ने बचा लिया मासूम
शिवपुरी शहर व पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग सहित देश में आज जब माता या पिता अपने बच्चे को स्कूल जाने के लिए छोड़ने गए, तो बस रवाना होने तक रुक कर उसे देखते रहे। अपने कलेजे के टुकड़े को अतिरिक्त केयर इसलिए की, क्योंकि कल ही ग्वालियर में एक मासूम को उसकी मां के हाथ से किडनैपर छुड़ा ले गए थे।
इस पूरे घटनाक्रम में मासूम की सुरक्षा को।लेकर हर मां और पिता यह दुआ कर रहा था कि बच्चा सुरक्षित घर आ जाए। दुआओं ने किडनैपर के विचारों को बदल दिया, और वो उसे। ईंट के भट्ठों पर छोड़ गए। सोशल मीडिया की इसमें सबसे अहम भूमिका रही, जिससे पुलिस को दिशा मिली तो उसने भी पूरी ताकत लगा दी। आखिरकार शिवाय सुरक्षित आ गया, यह उस परिवार के लिए सबसे सुखद खबर है। इस घटनाक्रम ने शिवपुरीवासियों को उत्सव अपहरण की याद दिला दी थी,। जिसके चलते हर अभिभावक चिंतित हो गया। सोशल मीडिया से बने दवाब ने
पिछले कुछ दिनों में हो रही घटनाओं ने प्रदेश भर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। अभी प्रदेश का गृह विभाग भी किसी को मंत्री को मुख्यमंत्री ने नहीं दिया है।
इस घटना के दौरान सोशल मीडिया पर आए वीडियो में लोगों ने कानून व्यवस्था की कलई भी खोलकर रख दी थी।

किडनैपरों के चंगुल से छुटकर पुलिस की गोद।में शिवाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page