
शिवपुरी। जिला मुख्यालय के झांसी रोड पर स्थित शासकीय आईटीआई में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। बाद में प्राचार्य के आश्वासन के बाद अभाविप ने अपना प्रदर्शन बंद किया।
आज दोपहर में अभाविप के कार्यकर्ता जब आईटीआई पहुंचे, तो प्राचार्य अपने कक्ष से नदारद थे, अन्य स्टाफ भी मौजूद नहीं था। अधिकांश ट्रेड के कमरों में ताले लगे हुए थे। अभाविप केकार्यकर्ताओं ने प्राचार्य कक्ष में धरना देकर आईटीआई में व्याप्त अव्यवस्थाओं को सुधारने के।लिए कहा। कुछ देर बाद प्राचार्य भी आ गए और उन्होंने आश्वासन दिया कि आईटीआई की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जायेगा। इस मौके पर अभाविप के ऋषभ रघुवंशी, मयंक रजक, देव शर्मा,प्रिंस यादव, अनिरुद्ध चौहान, मयंक कलावत,मोहित रजक, प्रवेंद्र यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।









