शिवपुरी। शहर सहित जिले में शनिवार को आधी रात के बाद मौसम ने एकाएक करबट बदली, और आंधी के साथ बारिश भी हुई। तेज हवाओं के बीच कुछ जगह पेड़ टूट गए, तो वहीं करेरा के टोडा पिछोर में आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर सो रही महिला की मौत हो गई।
बीती रात 12 बजे के बाद एकएक तेज आंधी के साथ ही आसमान में बिजली कड़कने लगी। इसके बाद तेज हवाओं के बीच बारिश भी शुरू हो गई। रात 11.30 बजे जब हवाएं चलना शुरू हुईं, तो आदत के मुताबिक बिजली कंपनी ने बिजली सप्लाई बंद कर दी। रात डेढ़ बजे तक मौसम में सुधार होने के बाद भी शहर के अधिकांश हिस्सों में सुबह 6 बजे तक बिजली गुल रही।
उधर करेरा के टोडा पिछोर गांव में रहने वाली कुसुम (55) पत्नी विश्वनाथ लोधी रात में अपने खेत पर सो रही थीं, तभी आकाशीय बिजली गिरने से कुसुम की मौत हो गई। इसके अलावा शिवपुरी शहर में कई जगह पेड़ों की डालियां टूटने से बिजली के तारों को नुकसान हुआ है।