
शिवपुरी जिले में अपराधियों में कानून का। डर खत्म होता जा रहा है, और लोग खुद ही फैसला करने पर उतारू हो रहे हैं ।
बीती रात करेरा के गांधीपूरा जुझाई के पास एक स्कॉर्पियो कार को रोक कर तोड़फोड़ कर आग लगा दी। पीड़ित रामकुमार जाटव ने बताया कि रात को 8 बजे जब वो अपनी भांजी के अंतिम संस्कार से लौट था कि तभी उसका रस्ता रामजीलाल।लोधी, सोनू लोधी, पंकज लोधी व संजीव लोधी ने कार को रोका और जातिसूचक गालियां दीं। इसके बाद उक्त लोगों ने कार में तोड़फोड़ करके उसमें आग लगा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरूकर दी है।
