September 30, 2025
img_20250323_163451491223237876586111.jpg

लुकवासा के पास फोरलेन की पुलिया से नीचे गिरी कार, दो महिला डॉक्टरों की मौत
शिवपुरी। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में धरती के दो भगवान दुनिया छोड़ गए। महाराष्ट्र से अयोध्या होते हुए महाकालेश्वर उज्जैन जा रही एक कार रविवार की सुबह आगरा लुकवासा के पास फोरलेन पर पुलिया के नीचे जाकर पलट गई, जिससे उसमें सवार दो महिला डॉक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई। कार में सवार 4 अन्य डॉक्टर घायल हो गए, जिनका उपचार किया जा रहा है।
शिवपुरी और कोलारस के बीच लुकवासा के पास आज सुबह 8 बजे एक कार पुलिया के नीचे जाकर पलट गई। डॉ. अतुल आचार्य ने बताया कि हमारी टीम 10 दिन पहले महाराष्ट्र से तीर्थदर्शन यात्रा पर निकली, जिसमें अयोध्या दर्शन करने के बाद महाकालेश्वर उज्जैन जा रहे थे, तभी लुकवासा पुलिया से टकराकर नीचे जाकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार डॉ. तन्वी (50) पत्नी अतुल आचार्य की मौके पर हो गई, जबकि डॉ. नीलम (55) डॉ. सुबोध पंडित, गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है, और यह भगवान जब ऊपर वाले भगवान के दर्शन करने जा रहे थे, तो बीच में ही यमदूत ने उनके प्राण हर लिए। यही दुनिया का सच है कि 5 रुपए वाली टेबलेट की तो गारंटी है कि वो 6 माह तक एक्सपायरी नहीं होगी, लेकिन इस शरीर के अंदर आत्मा की कोई गारंटी नहीं कि वो कब शरीर छोड़ जाए। पुलिस में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

लुकवासा पिलुलिया के नीचे महाराष्ट्र से तीर्थदर्शन कराने के लिए निकली कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page