
शिवपुरी जिले से गुजरे कोटा-झांसी हाइवे पर आज सुबह 10 बजे पत्थर पटिया से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गई। जिसके नीचे दबने से दो मजदूरों की।मौत हो गई। इस क्षेत्र में पत्थर का अवैध उल्लेखन व परिवहन किया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर हाइवे से ट्रॉली हटवाई तथा आवागमन चालू करवा कर शवों को पीएम के लिए भेजा।
