November 17, 2025
img_20250414_2216278586258519158941467.jpg

नेशनल पार्क में थे आधा सैकड़ा तेंदुओं को जंगल से खदेड़ रहे टाइगर, आसपास के ग्रामों में छाई दहशत

शिवपुरी। माधव नेशनल पार्क में आए टाइगरों द्वारा खदेड़े जा रहे तेंदुए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन को मार रहे हैं। बीती रात मगरौनी चौकी की ग्राम डिगवास में घुसे जंगली जानवर ने 47 भेड़ों को मार दिया। जिससे किसान को 5 लाख रुपए के पशुधन का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर डीएफओ सुधांशु यादव भी पीड़ित किसान की खिरक में पहुंचे।
ग्राम डिगवास में रहने वाले प्रहलाद बघेल के पास 60 भेड़ थीं, जिन्हें उन्होंने घर के पीछे कच्चे कमरे में अपनी भेड़ों को बंद करके रखा था। रविवार की रात को कोई जंगली जानवर उस कमरे में घुस गया, और उसने 47 भेड़ों को मार दिया, जबकि 7 को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आज सुबह जब प्रहलाद ने देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए, क्योंकि उनकी भेड़ खून से लथपथ होकर इधर उधर बिखरी पड़ी थीं। इतनी बड़ी संख्या में जंगली जानवर द्वारा भेड़ों को मारे जाने की सूचना मिलते ही डीएफओ ने भी मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया।
ज्ञात रहे कि बीते शनिवार की रात को बरेठ में भी किसान वीरसिंह गुर्जर की पांच बकरी तेंदुआ ने मार दी थी। भेड़ों को मारने वाले वन्यजीव का पता भले ही फॉरेस्ट विभाग करने में जुटा है, लेकिन यह तय है कि आधी रात को भेड़ों पर हमला करने वाला तेंदुआ ही रहा होगा। ज्ञात रहे कि नेशनल पार्क के जंगल पर टाइगरों की संख्या बढ़ने से उसमें मौजूद आधा सैकड़ा से अधिक तेंदुए, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत फैल गई है। क्योंकि तेंदुआ जब घरों के पास बनी खिरक में घुसकर मवेशी मार रहा है, तो फिर वो कभी भी इंसानों को भी अपना शिकार बना सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page