सिंधिया ने भरी भूमाफिया के खिलाफ हुंकार, सामने आ रहे प्रशासनिक सांठगांठ के मामले
शिवपुरी। पुराने रेलवे स्टेशन शक्तिपुरम खुडा तक आती थी आजादी से पहले छोटी रेलवे लाइन पर ट्रेन, भूमाफिया पटरी वाली जमीन कर गए हड़प। प्रशासनिक अधिकारियों की सांठगांठ से भूमाफिया हुए रेलवेंकी जमीन पर काबिज, हो गईं रजिस्ट्री।
ग्वालियर से शिवपुरी तक आने वाली छोटी रेलवे ट्रेन में आते थे विदेशी सैलानी और अंग्रेजों के समय के अधिकारी। पुराना रेलवे स्टेशन आज भी मौजूद, और रेलवे लाइन की जमीन हड़प गए भूमाफिया
मंशापूर्ण मंदिर के पुजारी अजय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठाया मुद्दा
बोले पुजारी: रिकॉर्ड में थी शासकीय जमीन, राजस्व अधिकारियों ने निजी में बदल दी
जब राजस्व विभाग ही भूमाफिया के साथ मिला है, तो फिर सांसद कैसे लगा पाएंगे इस पर लगाम?
जब हमने कस्टम गेट का लाइव चलाया था, तब यह सवाल उठाया था कि पुराना स्टेशन तो है, पर रेलवे लाइन कौन हजम कर गया…?