
शिवपुरी जिले से गुजरे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर लुकवासा चौकी अंतर्गत बायपास पर बुधवार को एक बाइक में अज्ञात भारी वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
कोलारस के ग्राम श्रीपुर चक्क निवासी विष्णु उर्फ कल्ला आदिवासी (50), रघुराज बेटा (22) v भतीजा मुरारी के साथ बाइक पर सवार होकर बारा शिवपुरी में अपने देवता की पूजा करने गया था। पूजा करने के बाद जब तीनों की बाइक लुकवासा बायपास से गुजर रही थी, कि तभी अज्ञात भारी वाहन ने बाइक को बुरी तरह रौंद दिया। इस हादसे में कला व उसके बेटे रघुराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजा मुरारी घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर पूसी ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
