October 1, 2025
img_20250609_1810535275268986192896336.jpg

शिवपुरी। शहर के प्राचीन पर्यटन स्थल भदैया कुण्ड के ऊपरी हिस्से में बीती रात के होंडा कार गिरकर आधी लटक गई। आवाज सुनकर हाइड्रेंट के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसमें सवार लोग रफूचक्कर हो गए।
भदैया कुण्ड के ऊपर वाले कुंड से होकर कर्बला की तरफ जाने वाले रास्ते पर मौजूद अंधे मोड पर बीती रात 3 बजे एक कार अनियंत्रित होकर ऊपरी कुंड में जाकर हवा में लटक गई। चूंकि रात के सन्नाटे में यह हादसा हुआ, तो उसकी आवाज सुनकर कुछ दूरी पर मौजूद हाइड्रेंट पर तैनात कर्मचारी आवाज की दिशा में आए, तो वहां कार का अगला हिस्सा कुंड के अंदर था, जबकि उसके दोनों पहिए हवा में लटके हुए थे। कार में कोई नहीं मिला। उक्त होंडा सिटी कार श्याम सुंदर के नाम से रजिस्टर्ड है। कार मालिक शिवपुरी के कांग्रेस नेता सिद्धार्थ के परिचित बताए जा रहे हैं। सिद्धार्थ ने बताया कि कार उनके परिचित की है, और हादसे के समय केवल ड्राइवर ही सवार था।

कुछ इस तरह हवा में लटके कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page