
शिवपुरी शहर के बीचोबीच दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात
पूर्व में भी दिनदहाड़े हुईं वारदातों का पता नहीं कर पाई पुलिस
शिवपुरीं। रविवार की सुबह 11 बजे दो बदमाश ट्रेफिक नियम का पालन करते हुए हेलमेट पहनकर शिवपुरी शहर में बिना नम्बर की पल्सर बाइक से आए। एक उम्रदराज दम्पत्ति को बदमाशों ने रोका और पुलिस का आईकार्ड दिखाया। जब तक दपत्ति कुछ समझ पाते तब तक बदमाश दोनों के गले से 28 ग्राम सोने की चेन लूटकर भाग गए। शहर के बीचोबीच दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। ज्ञात रहे कि इससे पहले भी बदमाश दिनदहाड़े लूट कर ले गए, जिनका भी सुराग अभी तक नहीं लग सका।
शिवपुरी शहर के बीचोबीच स्थित गांधी पार्क मैदान में चल रहे जैन समाज के कार्यक्रम में शामिल होने आए सेवानिवृत्त प्रोफेसर ऋषभ जैन अपनी पत्नी के साथ जब आज सुबह 11 बजे गांधी पार्क से वापस अपने घर सिधेश्वर कॉलोनी जाने के लिए निकले तो गांधी पार्क में ही एक बिना नम्बर के पल्सर पर सवार होकर दो युवक आए। हेलमेट में अपना चेहरा छुपाए इन बदमाशों में से एक ने अपना पुलिस आईडी कार्ड दिखाया। पहले तो बदमाशों ने बातों में उलझने का प्रयास किया, लेकिन जब जैन उनसे उलझने लगे तो दोनों बदमाशों ने गले मे पहनी सोने की चेन झपटी और बाइक में स्पीड देकर भाग गए। ऋषभ व उनकी पत्नी की चेन का वजन 28 ग्राम था, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए है। दिनदहाड़े लूट का शिकार हुए इस दम्पत्ति ने एक बदमाश का हेलमेट भी छीन लिया। बाद में कोतवाली पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। लुटेरे झांसी तिराहा की तरफ जाते हुए सीसीटीवी में नजर आए हैं।
इनका भी नहीं चला पता:

- लगभग एक साल पूर्व शहर के नवाब साहब रोड पर एक दुकानदार महिला के गले से सुबह के समय बाइक सवार बदमाश सोने की चेन लूटकर ले गए थे।
- 10 माह पूर्व एसपी बंगले के पास खड़े दो बदमाशों ने एक स्कूटी सवार जैन दम्पत्ति को रोककर चेकिंग से डराकर उनके सोने के जेवर अपने रुमाक में रखवा लिए थे, और पत्थर वाला रुमाल उन्हें देकर भाग गए थे। इन बदमाशो ने भी पुलिस का आईकार्ड दिखाया था। इन मामलों का भी पुलिस अभी तक पता नही। कर पाई।
