September 30, 2025

स्वास्थ्य विभाग करेगा एएनएम की सैलरी से 10 हजार 600 रूपए की बसूली

प्रसूति सहायता राशि के मामले में एनएम द्वारा गलत जानकारी देने से नहीं मिला हितग्राही को लाभ
शिवपुरी। कोलारस में पदस्थ एएनएम द्वारा मुख्य मंत्री प्रसूती सहायता योजना के हितग्राही की गलत जानकारी पोर्टल में दर्ज कर देने से मिलने वाले आर्थिक लाभ से वंचित हुई हितग्राही को आर्थिक लाभ की भरपाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम की सैलरी से बसूली कर की जाएगी। इसके आदेश सीएमएचओ शिवपुरी द्वारा कर दिए गए है।

सीएमएचओ  डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि कोलारस विकासखंड में पदस्थ एएनएम शबनम वानो द्वारा वंदना पाल पत्नी शैतान पाल के प्रसूती प्रकरण में चाईल्ड काउंट 6 लिखने के कारण मुख्यमंत्री प्रसूती सहायता याजना अंतर्गत मिलने वाले आर्थिक लाभ से वह बंचित रह गई थी। इस बजह से उनके द्वारा सीएम हेल्प लाईन क्र 30506938 दिनांक 10 जनवरी 2025 लगाई गई थी।
ज्ञात रहे कि सीएम हेल्प लाईन लगने से मामला सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर के संज्ञान आया और उनके द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म.प्र. के परिपत्र क्र/एनएचएम/आई.टी./2023/4331 दिनांक 22 जून 2023 के बिन्दु क्रमांक 6 में उल्लेखित “जिन हितग्राहियों के बच्चों की संख्या गलत इन्द्राज कर दी गई है तथा उनको जननी सुरक्षा योजना भुगतान भी पोर्टल के माध्यम से हो गया है। ऐसे में संबंधित कर्मचारियों पर कार्यवाही करते हुए इन प्रकरणों का भुगतान रोगी कल्याण समिति के माध्यम से किया जा सकता है।  शबनम वानो को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए उनकी सैलरी से 10 हजार 600 रूपए काट कर रोगी कल्याण समिति कोलारस के खाते में जमा कराई जाकर रोगी कल्याण समिति कोलारस के खाते से हितग्राही बंदना पाल को प्रदाय की जाने के आदेश जारी कर दिए।
शिवपुरी जिले में हितग्राही के हित में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई यह पहली कार्यवाही है जिसमें कर्मचारी की लापरवाही के कारण हितग्राही नुकसान के बाद भी न्याय मिला।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You cannot copy content of this page