
हाइवे पर फिर बना गौवंश के लिए काल, कोलारस में 6 गायों को रौंदा करोड़ों खर्च के बाद भी गौवंश सड़क पर, गौशालाओं में कहीं प्याज भरी तो कहीं खाली पड़ी
शिवपुरी। जिले के हाइवे एक बार फिर गौवंश के लिए काल बनने लगे। बीती रात कोलारस में हाइवे पर कोई अज्ञात वाहन 6 गायों को रौंद गया। एक साथ आधा दर्जन गायों की मौत से स्थानीय लोगों में नाराजगी है।
यूं तो शिवपुरी जिले में करोड़ों की राशि गोशाला बनाने में खर्च कर दी, तथा शासन ने भी प्रति गाय का खर्चा भी दोगुना कर दिया, बावजूद इसके गौवंश सड़क पर वाहनों की चपेट में आकर दम रोड रहे हैं। बीती रात कोलारस नगर के पास हाइवे पर गाय बैठी हुईं थी, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें राउंड दिया। जिससे सभी गायों की मौत हो गई। सुबह जब लोगों की नींद खुली तो सड़क पर कुचली हालत में गायों को मृत देखकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में गौशालाएं तो बना दी गई, लेकिन वो वीरान पड़ी हैं, या फिर दबंगों ने कब्जा करके उनमें प्याज आदि भर दिया है।
बीते वर्ष हाइवे पर हुई गायों की मौत को देखते हुए प्रशासन ने कोलारस में यह निर्देश जारी किए थे कि जिस एरिया में गाय हाइवे पर मरेगी, वहां के सचिव और जनपद के अधिकारी पर कार्यवाही होगी। यह आदेश केवल कागजों में ही रह गए, जिसके चलते अब फिर से हाइवे पर गौवंश की मौतों का सिलसिला शुरू हो गया।
कोलारस में हाइवे ले मृत पड़ीं गाय
1 thought on “हाइवे पर फिर बना गौवंश के लिए काल, कोलारस में 6 गायों को रौंदा”