October 1, 2025
img_20250411_2036372313052868583719339.jpg

शिवपुरी। दिनांक 12/04/2025 को हनुमान जयन्ती के अवसर पर श्री बाकडे हनुमान जी मंदिर पर काफी संख्या में श्रध्दालुओं का आवागमन रहेगा । इस दौरान यातायात एवं पार्किग व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी।

  1. हनुमान जयंती पर श्री वाकडे हनुमान मंदिर पर काफी श्रदालु दर्शन करने जायेगे जिसके कारण इस मार्ग पर काफी भीड भाड रहेगी इस मार्ग पर भारी वाहन (ट्रक/बसे) सुरवाया फोर लाइन एवं गुना नाका से पडोरा होकर डायवर्ट किया जायेगा बस एवं ट्रकों का बाकडे मंदिर रोड पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
    02- आँटो से जाने वाले श्रध्दालुओं के ऑटों बाकडे मंदिर रोड के सामने झाँसी रोड पर रोड के किनारे पार्क किये जायेगें।
  2. दो पहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किग बाकडे मंदिर के सामने पार्किग स्थल पर रहेंगी यहाँ से श्रध्दालु दर्शन करने के बाद कोटा गाँव होते हुए झाँसी रोड पर आयेगे। 04. बाकडे मंदिर जाने वाला मार्ग वनवे रहेगा वापसी में श्रध्दालु कोटा गाँव होते हुए झाँसी रोड पर आयेगें।
    05 थीम रोड पर मशापूर्ण मंदिर, लेटे हनुमान मंदिर एवं बालाजी हनुमान मंदिर पर काफी श्रदालु दर्शन करने जायेगे जिसके कारण कठमई तिराहा से सुवह 07.00 बजे से भारी वाहन प्रतिवंधित रहेगे आवश्कता पडने पर यात्री बसो को भी डायवर्ट किया जायेगा।
    श्री बाकडे मंदिर जाने वाले सभी श्रध्तालुओ से यातायात पुलिस अनुरोध करती है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किग स्थल पर ही खडा करें। एवं यातायात पुलिस का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page