
चार दिन से चल रहा था ग्वालियर अस्पताल में उपचार
शिवपुरी शहर के सर्कुलर रोड पर 4 दिन पहले एक स्कूटी में तेज रफ्तार बुलेट ने जबरदस्त टक्कर मार दी थी। जिसमें बिजली कंपनी के ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका ग्वालियर में उपचार चल रहा था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक ठेकेदार नपा में नेता प्रतिपक्ष के जेठ थे।
बताते हैं कि बीते 7 फरवरी को बिजली कंपनी के ठेकेदार अतुल शर्मा अपनी स्कूटी पर करौंदी के सामने सर्कुलर रोड पर खड़े थे। इसी बीच एक तेज रफ्तार बुलेट पर सवार होकर आए तीन युवकों ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। एकएक टक्कर लगते ही अतुल शर्मा अपने वाहन सहित सड़क पर गिर गए, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। स्कूटी सवार को खून से लथपथ देख बुलेट सवार युवक मौके पर अपना वाहन छोड़कर भाग गए थे। गंभीर घायल ठेकेदार को पहले जिला अस्पताल और फिर ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक नपा में नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा के जेठ व आशीष शर्मा के बड़े भाई थे।
