
दिदावली अमोला से करेरा हाजीनगर में शराब बेचने बाइक से गया था आरोपी, पुलिस ने दबोचा
शिवपुरी जिले की करेरा थाना पुलिस ने 07 पेटी देशी प्लेन मदिरा एवं बाइक कुल मसरूका 86000 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि आरोपी सेना की वर्दी वाले कपड़े के पिट्ठू बैग में अवैध शराब भरे हुए था।
थाना करैरा पुलिस को आज
3
मार्च को मुखबिर द्वारा सूचना
मिली कि भोलू परमार निवासी दिदावली का हीरो डिलेक्स
बाइक पर
शराब की पेटि
या लेकर नहर के किनारे पानी की टंकी के पास ग्राम हाजीनगर पर किसी के इंतजार में खडा है
। मुखबिर के बता
ए स्थान पर
पहुचे तो एक व्यक्ति मोटर सायकिल पर एक पिट्ठू बैग बडा
सेना की वर्दी के कपडे जैसा टांगे हुए एवं एक प्लास्टिक की बोरी अपने आगे पेट्रोल की टंकी पर रखे मोटर सायकिल पर बैठा दिखा जो पुलिस को पास आते देखकर मोटर सायकिल से उतर कर भागने लगा जिसे हमराय फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया
। उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सूर्यप्रताप सिहं उर्फ भोलू राजा पुत्र सुरेन्द्र सिहं परमार उम्र 25 साल निवासी ग्राम दिदावली थाना अमोला जिला शिवपुरी का होना बताया मोटर सायकिल के आगे रखे प्लास्टिक के बोरी व पीछे पीठ पर टांगे बैग को खोलकर चैक किया तो प्लास्टिक की बोरी मे दो देशी प्लेन शराब की पेटी व पिट्ठू बैग मे पाँच देशी प्लेन शराब की पेटी रखी हुई थी सूर्यप्रताप सिहं से परमार से उक्त शराब के संबंध मे बैध लायसेंस चाहा तो उसने अपने पास कोई लायसेंस न होना बताया आरोपी सूर्यप्रताप सिहं परमार का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का होने से थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 179/25 धारा 34(2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 विनोद छावई, सउनि चरन सिहं , आर हरेन्द्र गुर्जर , आर राधेश्याम जादौन , आर सुरेन्द्र रावत , आर मलखान गुर्जर
