
शिवपुरी। शहर की कोतवाली के सामने बह रही सीवर की गंदगी से फैल रहे प्रदूषण की शिकायत करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। पीएचई ने उसकी समस्या का निराकरण तो नहीं किया, बल्कि टोटिस थमाकर गंदगी फैलाने का जिम्मेदार उसे ही बता दिया।
गौरतलब है कि पुरानी कोतवाली के सामने सीवर का एक चेंबर पिछले 2 माह से उफन रहा है। जिसकी गंदगी नई कोतवाली के सामने से होकर शासकीय उमावि क्रमांक2, उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी से होती हुई अस्पताल चौराहे पर आनंद दूध डेयरी के सामने गंदगी इकठ्ठा हो रही है। शहर के व्यस्ततम बाजार में फैल रही इस गंदगी को बंद कराए जाने के लिए दुकानदार रवि विरमानी ने सीएम हेल्पलाइन में 181 पर कर दी थी। जिसका निराकरण किए बिना ही यह लिखकर शिकायत काट दी, कि समस्या का निराकरण हो गया है। इसी बीच शिकायतकर्ता रवि को पीएचई शिवपुरी ने एक नोटिक जारी कर दिया, जिसमें उक्त गंदगी का जिम्मेदार शिकायतकर्ता को ही बता दिया। अब रवि विरामानी शिकायत छोड़कर नोटिस का जवाब देने में जुट गए हैं।
