
सिंध जलावर्धन की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन सुधारने 10 दिन से खोदकर छोड़ी सड़क, प्रभारी मंत्री ने जताई थी आशंका
मेम लाइन के बदल गए पाइप तो लीक होने लगीं डिस्ट्रीब्यूशन लाइन
शिवपुरी शहर में विकास की बात तो तब की जाए, जब लोगों को सड़क-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं ही मिल जाएं। शिवपुरी-टोंगरा रोड पर सीएमएचओ ऑफिस के चंद कदम की दूरी पर सड़क को खतरनाक तरीके से खोद दिया गया। सिंध जलावर्धन योजना की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन लीकेज हो जाने पर रिपेयरिंग के लिए सड़क 10 दिन पहले खोदकर नगरपालिका भूल गई। महत्वपूर्ण बात यह है कि एक तरफ मेन लाइन के पाइप बदले गए, तो दूसरी तरफ डिस्ट्रीब्यूशन लाइन साथ छोड़ने लगी।
ज्ञात रहे कि जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पहले ही आशंका जताई थी कि कहीं मेन पाइप लाइन बदलने के बाद डिस्ट्रीब्यूशन लाइन न फूटने लगे। उनका कहा सही होने लगा, और फतेहपुर से टेंगरा जाने वाली रोड पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ऑफिस के पास पाइप लाइन लीक हो जाने की वजह से उसे सुधारने के लिए 10 दिन पहले सड़क खोद कर यूं ही छोड़ दी। यह गड्ढा इतना खतरनाक है, कि जरा सी चूक होने पर इसमें कोई भी वाहन पलट जायेगा। अब नपा के जिम्मेदारों को डिस्ट्रीब्यूशन लाइन पर ध्यान देने की जरूरत है, वरना 15 वर्षीय सिंध जलावर्धन योजना कहीं लाइफ टाइम इंश्योरेंस की तरह जीवन भर साथ लेकर ना चलना पड़े….!










