September 30, 2025
img_20250603_1934221235563939338497486.jpg

शिवपुरी। सहकारी बैंक में हुए घोटाले के बाद फंसे अपने रुपए के लिए हजारों परिवार परेशान हैं। ऐसी ही एक परेशान वृद्धा सरजुबाई शिवहरे मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आवेदन लेकर आई। जिसमें उसकी मांग है कि मुझे अपनी पोटी की शादी के लिए हमारा ही जमा पैसा बैंक से दिलवाया जाए।
फतेहपुर में रहने वाली वृद्धा सरजू बाई शिवहरे ने बताया कि मेरे बेटे परमाल ने सहकारी बैंक में 5 लाख रुपए की एफडी की थी। उनका बेटा सब्जी बेचने का काम करता है, और जब उनकी पोती की शादी 9 जून को होना तय हुआ है, और बेटे ने यह सोचकर 5 लाख की एफडी की थी, कि उसे तुड़वाकर शादी कर देंगे। लेकिन अब बैंक वाले इनका ही पैसा वापस नहीं कर रहे, जिससे पूरा परिवार चिंतित है कि आखिर अब उनकी बेटी की शादी कैसे होगी।
ज्ञात रहे कि पिछले माह शहर में एक धन्यवाद सभा आयोजित हुई थी, जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि 50 करोड़ रुपए सहकारी बैंक के लिए दिलवाए थे। लेकिन जिन लोगों के पैसे बैंक में जमा हैं, वो उनको वापस नहीं मिल रहे। जिसके चलते वो परिवार अभी भी परेशान है, जिनके पैसे बैंक घोटाले में फंस कर रह गए हैं। वृद्धा का कहना था कि जब बैंक से हमारे पैसे ही वापस नहीं मिल रहे, तो फिर हम अपनी पोती की शादी कैसे करेंगे..?।

पोती की शादी कैसे होगी, जब सहकारी बैंक से हमारा हिंपैसा नहीं मिल पा रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page