September 30, 2025
img_20250521_1418474023034592225359544.jpg

कोलारस में सक्रिय हुए चोर लुटेरे: घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी, दोनों घटना कैमरे में कैद
शिवपुरी। ऐसे सड़क पर खड़े होकर नोट नहीं गिना करते, यह समझाइश देकर लुटेरा खुद ही रुपए छीनकर भाग गया। मंगलवार को कोलारस कस्बे में इस लूट के बाद एक घर के सामने रखी बाइक भी चोर उठा ले गया। यह दोनों घटनाएं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इन वारदातों से तो लगता है कि कोलारस में चोर लुटेरे सक्रिय हो गए हैं, जो दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
कोलारस निवासी मजदूर राजू सोनी जगतपुर के पास सीमेंट की रखवाली का काम करता।है। मंगलवार को उसे अपने काम के बदले 8 हजार रुपए सीमेंट वाले ने दिए थे। राजू अब सड़क पर खड़ा होकर अपने रुपए गिन रहा था, तभी एक बदमाश उसके पास आया और बोला कि ऐसे सड़क पर।खड़े होकर रुपए नहीं गिनते, जमाना खराब है। राजू उसकी इस बात को जब तक समझ पाता, तब तक उस बदमाश ने राजू के हाथ से रुपए छीने और दौड़ लगा दी। दिनदहाड़े रुपए लूटे जाने से घबराए राजू ने कुछ दूर तक लुटेरे का पीछा किया, लेकिन उसकी रफ्तार तेज निकली, और वो रुपए लूटकर भाग गया। रुपए लूटकर भागने वाला बदमाश वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
वहीं दूसरी घटना कोलारस के लोधी मोहल्ला में हुई, जहां शाम को घर के बाहर रखी बाइक एक चोर ले उड़ा। इस बाइक से ग्राम उदनी का रहने वाला चंद्रभान धाकड़ अपने जीजा से मिलने लोधी मोहल्ला में आया था, लेकिन जब वो घर से बाहर निकला तो बाइक चोरी जा चुकी थी। बाइक चोरी की यह घटना भी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
कोलारस पुलिस के पास दोनों वारदातों के सीसीटीवी फुटेज पहुंच गए हैं, अब देखना है कि यह बदमाश कब तक पुलिस गिरफ्त में आएंगे..?।

मजदूर राजू के रुपए छीनकर भाग रहा बदमाश
कोलारस के लोधी मोहल्ला में घर के बाहर से बाइक चुराता चोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page