
शिवपुरी। जिले से गुजरे एनएच -46 पर मंगलवार को एक अडके हादसे में दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
राजस्थान के बारां जिले के छबड़ा तहसील के तबिया हाट गांव के रहने वाले मोहनलाल सेन का परिवार टेम्पो ट्रैक्स में सवार होकर हरिद्वार दर्शन करने गया था। वहां से लौटते समय आज शाम 4 बजे जब टेम्पो ट्रैक्स सेसई सड़क के पास एक खड़े कंटेनर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो ट्रैक्स में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कमल सैन ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में दिनेश सेन, भूरी सेन, रचना सेन, ममता सेन ,दीपक सेन, सोनम सेन, कान्हा सेन, विनीत सेन, हिमांशी सेन, मुल्लों बाई, मोहनलाल सेन, रूबी सेन, खुशी सेन,, माखन सोनी और दिनेश सोनी घायल हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोलारस पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
