शिवपुरी श्योपुर में पिछले दिनों मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी श्योपुर के प्रभारी सहायक आयुक्त लालजी राम मीना से अपनी समस्याओं के अवगत कराने पहुंचे तो श्योपुर के हिटलर अधिकारी यह कहने लगे कि आप यहां कैसे आए। मैं नहीं मानता किसी संगठनों फंगठन को, सारे संगठन फर्जी है। मध्यप्रदेश शिक्षक संगठन कहाँ की मूली है। मैं नहीं मानता ऐसे राष्ट्रवादी फास्ट – वादी संगठनों को। एक महिला पदाधिकारी ने बताया कि सर ऐसे न बोले यह राष्ट्रवादी संगठन हैऔर बार-बार शिक्षकों को बैठकर कोसते रहे।
उन्होंने कहा कि मेरे यहां कोई संगठन नहीं लगता, आप या कैसे चले आए। प्रतिनिधि मंडल में जिले की महिलाएं भी शामिल थी। मीना जी यह भूल गए की प्रतिनिधि मंडल में महिला भी .शामिल है और महिलाओं से गालियां देते रहे। महिला पदाधिकारी ने कहा सर आप महिलाओं की कद्र करना सीखें, हमें गालियां क्यों दे रहे हैं । फिर भी अधिकारी की गुस्सा शांत नहीं हुई तो उसे कहा कि यहा से निकाल दूंगा चुपचाप चली जाओ जाओ उन्होंने गुस्से में आकर उन महिलाओं से अश्लील गालियां देते रहे हम अश्लील गलियों कोलिख नहीं पा रहे हैं हमलिखने मेंमजबूर हैअधिकारी कर्मचारीजिला शाखा शिवपुरी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा ने मुख्यमंत्री जी डॉक्टरमोहन यादव जी को पत्र लिखकर श्योपुर ऐसे हिटलर अधिकारी लालजी राम मीणा पर FIR की मांग की हैतथा तत्काल श्योपुर से हटाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है उन्होंने इस संबंध में तत्काल सभी कर्मचारी संगठनो की एक आपात बैठक शिवपुरी के मध्य प्रदेश शिक्षक संघ कार्यालय पर रविवार को 2:00 बजे रखी गई है जिसमें आगामी रणनीति परसभी संगठनों से चर्चा की जावेगी
DNg QSxnLbtl RoBXkN ODf hbtE WewC