September 30, 2025
img_20250123_1213256443673992038807675.jpg

एसपी बंगले के सामने अच्छी सड़क पर डामर, झांसी-शिवपुरी लिंक रोड हुई जानलेवा
सत्ताधारी बना नहीं रहे, विपक्षी नेता भी बयान देकर झाड़ रहे पल्ला, बेबस जनता-उठा रही खतरा
शिवपुरी में विकास तो जैसे पगला गया है। पिछले दो साल से शिवपुरी-झांसी लिंक रोड बदहाल होने के साथ जान का खतरा भी बनी हुई है। हर मंगलवार व शनिवार को शहर के हजारों महिलाएं पुरुष एवं बच्चे बांकडे मंदिर जाते हैं। सड़क निर्माण सत्ताधारी कर नहीं रहे, और विपक्षी नेता (जयवर्धन सिंह) भी बयान देकर चले गए। लेकिन शहर की जनता का दर्द और उसकी जान के खतरे को किसी ने कम नहीं किया। इस रोड से होकर सिर्फ मंदिर जाने वाले लोग ही नहीं, बल्कि दो दर्जन गांव की आबादी सहित अमोला, सिरसौद, करेरा, दिनारा, पिछोर जाने वाले लोग भी इसी सड़क से गुजरते।हैं। पूरी सड़क पर गिट्टियां बिखरी हुई है, जिसके चलते बाइक आटो-कार-यात्री बस व ट्रक निकलते।हैं, तो पैदल राहगीर से लेकर दुपहिया वाहन सवार को टायर से उच्चतकर गोली की तरह लगने वाली गिट्टी का डर सताता है।
अच्छी सड़क पर डामरीकरण
इन दिनों में एसपी बंगले से सामने बिना गड्ढे की अच्छी सपाट सड़क (पोहरी रोड) पर डामरीकरण चल रहा है। जब सड़क पहले से अच्छी है, तो उस फिर से डामर की परत चढ़ाकर मेंटेनेंस के नाम पर आए बजट को ठिकाने लगाकर जनता के साथ धोखा किया जा रहा है। यदि इस बनी बनाई सड़क पर डामरीकरण करके बर्बादी करने की बजाए झांसी-शिवपुरी लिंक रोड का डामरीकरण प्रशासन व हमारे क्षेत्र के वो बड़े-बड़े नेता जो खुद को सरकार चलाने वाला बताते हैं, वो ही इस काम को करवा दें, तो शायद शिवपुरी में पगलाया विकास मानसिक रूप से कुछ सुधर जाए….??

पोहरी रोड पर एसपी बंगले के सामने पहले से अच्छी सड़क पर नया डामरीकरण
जानलेवा हुई शिवपुरी -झांसी लिंक रोड, जिस पर रहता है गिट्टी।उछलकर लगने का डर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page