
शिवपुरी में जिंदा लोग परेशान, मुर्दों का नही हो पा रहा अंतिम संस्कार खनियाधाना के पहाड़ाखुर्द में बिना टीनशैड के मुक्तिधाम में तिरपाल की आड में हुई अंत्येष्टी
शिवपुरी। राजनीतिक शून्यता के दौर से गुजर रहे शिवपुरी जिले में जिंदा लोग भ्रष्टाचार से दुखी हैं, और मरने के बाद मुर्दों का भी अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा। शनिवार को एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ, जिसमें तिरपाल के नीचे बमुश्किल अंतिम संस्कार किया जा यह था।
खनियाधाना के ग्राम फाड़ाखुर्द में होने वाले 75 वर्षीय ओंकारलाल लोधी का शुक्रवार की सुबह 7 बजे निधन हो गया। परिवारजनों ने उनके अंतिम संस्कार की जब तक तैयारी की, तब तक तेज बारिश शुरू हो गई। चूंकि गांवबके मुक्तिधाम पर लगी टीनशैड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, इसलिए परिवारजन बारिश रुकने का इंतजार करते रहे। जिसके फेर में 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। शाम को जब मृत देह को लेकर मुक्तिधाम पर पहुंचे, तो फिर से बारिश शुरू हो गई। परिवारजनों ने आनन्-फानन में तिरपाल की व्यवस्था की, और बारिश के बीच बमुश्किल ओंकारलाल का अंतिम संस्कार किया जा सका।
शिवपुरी में यह हालात तब हैं, जबकि बीते वर्ष भी बारिश के मौसम में इसी तरह के अंतिम संस्कार के फोटो वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने सभी गांव के मुक्तिधाम सुधारे जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन जिले में केवल वो ही काम किए जाते हैं, जिसमें माल मिलता है,। यही वजह है कि हालात अभी भी जस के तस बने हुए हैं।
1 thought on “शिवपुरी में जिंदा लोग परेशान, मुर्दों का नही हो पा रहा अंतिम संस्कार”