September 30, 2025

पोहरी विधायक ने विधानसभा में लगाए गंभीर आरोप, अध्यक्ष बोले: सवाल को भाषण न बनाएं
शिवपुरी। जिले का परिवहन विभाग एक बार फिर सुर्खियों में आ गया, क्योंकि पोहरी विधायक ने विधानसभा में खुलेआम आरटीओ ऑफिस में दलालों का बोलबाला होने का आरोप लगाया। हालांकि विधायक ने शिवपुरी के साथ पूरे प्रदेश को भी इसमें शामिल कर लिया, क्योंकि पिछले महीनों में परिवहन घोटाले के करोड़ों रुपए नगद और 11 किलो सोना जंगल में लावारिस मिला था।
पहली बार पोहरी से विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे कैलाश कुशवाह के विधानसभा में मुद्दे तो उठा रहे हैं, लेकिन उन्हें जब वो पढ़ते हैं, तो कई बार अटकने से उनके सवाल की लिंक टूट जाती है। यही वजह है कि जब विधायक ने एक ही सवाल में अटकते हुए कई मुद्दे जोड़े, तो विधानसभा अध्यक्ष को भी कहना पड़ा कि भाषण दोगे तो सवाल घूम जाएगा। हालांकि विधायक ने अपने साथ ले जाए गए पूरे पर्चे को पढ़ने के बाद ही फुल स्टॉप लगाया। फिर बाद में बोले कि एसआईटी भी गठित करो।
अपने क्षेत्र में गहराए जलसंकट को भूले
मार्च माह में ही तापमान 36 से 38 डिग्री पर पहुंचने से पोहरी नगर के कई वार्डों में अभी से जलसंकट गंभीर हो गया है। पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह अपने क्षेत्र का जलसंकट छोड़कर मालदार विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार पर सवाल उठा रहे हैं। उनके क्षेत्र के लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार के अलावा कुछ जनहित के मुद्दे भी उठाएं, तो अच्छा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page