September 30, 2025
img_20241012_1918046796050720633586668.jpg

शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र के ग्राम रांची में रहने वाले दिलीप धाकड़ व उनकी।पत्नी नेहा की इंदौर में।हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। महत्वपूर्ण बात यह है कि दम्पत्ति की शादी को एक साल।हुआ था, तथा मृतका 6 माह की गर्भवती थी।
कोलारस के रांची गनव में रहने वाला दिलीप देवास में एक टेलीकॉम।कंपनी में काम करता था। उसकी शादी अशोकनगर में रहने वाली नेहा से एक साल पूर्व हुई थी।पिछले दिनों दिलीप अपनी।पत्नी के साथ शिवपुरीं आया तो, यहां पर उसने अपनी पत्नी नेहा का चेकअप कराया, तो वो 6 माह की गर्भवती थी। वापस देवास जाने के बाद आज दिलीप व नेहा बाइक से इंदौर में मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान शिप्रा थाना क्षेत्र में एक मिनी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमे दम्पत्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे में गईं तीन जान
इंदौर में हुए सड़क हादसे में भले ही दम्पत्ति की मौत हुई, लेकिन इस हादसे में दो नहीं बल्कि तीन जाना चली गईं। चूंकि दिलीप की पत्नी नेहा को 6 माह का गर्भ था, इसलिए इस हादसे में एक अजन्मे बच्चे की भी जान चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page