शिवपुरी। घोटालों के लिए कुख्यात हो चुके शिवपुरी में अब शिक्षा विभाग में किया गया 1 करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला उजागर हुआ है। इस मामले में शिक्षा विभाग के तत्कालीन बीईओ सहित आधा दर्जन कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस थाना खनियाधाना में प्रकरण दर्ज कराया गया। साथ ही कलेक्टर ने एक गणक, दो बाबू व एक माध्यमिक शिक्षक को निलंबित कर दिया।
खनियाधाना शिक्षा विभाग में वर्ष 2019 से 2025 के बीच 1 करोड़ 4 लाख 43 हजार रुपए की राशि का गोलमाल कर उसे 40 लोगों के खातों में भेजी गई। इसके अलावा 50 हजार रुपए की राशि भी 20 खातों में ट्रांसफर की गई। इस मामले में पूर्व बीईओ प्रकाश सूर्यवंशी के निलंबन का प्रस्ताव संभागायुक्त को भेजा गया है।