ट्रैफिक प्रभारी ने नशे में धुत्त ड्राइवर को पीछे की सीट पर बिठाकर पहुंचाया ट्रैफिक थाने
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के बायपास रोड पर फतेहपुर चौराहे पर सोमवार की रात एक मारुती वेन का ड्राइवर नशे में धुत्त होकर गाड़ी सड़क पर खड़ी करके सो गया। ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव ने नशे में धुत्त ड्राइवर को स्टाफ की मदद से गाड़ी में पीछे बिठवाया और फिर ट्रैफिक थाने ले गए।
आज रात फतेहपुर चौराहे पर एक बेन बीच सड़क पर खड़ी थी। जिसके चलते ट्रैफिक भी बाधित हो रहा था। इसी बीच वहां से ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव निकले, तो उन्हें बीच सड़क पर वैन खड़ी नजर आई, जो न तो आगे जा रही थी, और ना ही पीछे हट रही थी। जब ट्रैफिककर्मी ने गाड़ी के अंदर देखा, तो उसका ड्राइवर नशे में धुत्त होकर ड्राइविंग सीट पर बैठकर नींद ले रहा था।
ट्रैफिक प्रभारी ने गाड़ी का गेट खुलवाया और नशे में सो रहे ड्राइवर को उसकी ही गाड़ी में पीछे की सीट पर लिटाया तथा अपने स्टाफ की मदद से वेन को ट्रैफिक थाने पहुंचाया। अब पुलिस ड्राइवर के होश में आने का इंतजार कर रही है। महत्वपूर्ण बात यह है कि वेन का ड्राइवर नशे में धुत्त होकर गाड़ी खड़ी करके सो गया, अन्यथा वो इतने नशे की हालत में यदि गाड़ी चलाता, तो कोई घटना भी कर सकता था।