
विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप इंदार थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई मौत, परिजन बोले ससुरालियों पर दर्ज हो हत्या का प्रकरण
शिवपुरी। जिले के इंदार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता की जहर खाने से संदिग्ध मौत हो गई। शनिवार की सुबह मृतका के मायके वालों ने इंदार थाने पहुंचकर ससुरालियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
28 वर्षीय रानो उर्फ रानी रघुवंशी की शादी वर्ष 2020 में विशाल रघुवंशी से हुई थी। रानी के भाई बालिस्टर रघुवंशी ने बताया कि 10 लाख रुपए धर्मकांटा खोलने के लिए मांगे थे, वो हमने दे दिए थे। दो माह पूर्व कार की मांग की, तो वेन्यू कार।दिलवा दी थी। अब 4 लाख रुपए।की मांग की जा रही थी। मृतका के परिजनों का कहना है कि चार लाख रुपए न देने पर पति विशाल, सास रामवती, ससुर राजेश और ननद विशाखा ने रानी के साथ मारपीट करके उसे जबरन जहर खिला दिया। इसलिए ससुरालियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए।
इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया का कहना है कि मर्ग गुना में कायम हुआ है। वहां से केस डायरी आने के बाद जांच शुरू की जाएगी।
मृतका के परिजन इंदार थाने पर
1 thought on “विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप”