
मामले की शिकायत जिला कलेक्टर सहित लोकायुक्त को, पटवारी एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत उजागर

पोहरी अनु विभाग के बैराड़ तहसील के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में कृषि मंडी के सामने कालामड में करोड़ों रुपए की बेशकीमती विक्रय से वर्जित भूमि को बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के सहायक रजिस्ट्रार द्वारा रजिस्ट्री कर दी गई ।
उक्त मामले की शिकायत पूर्व में बैराड़ तहसील के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कलेक्टर से की गई थी। करोड़ों रुपए की बिक्री से वर्जित उक्त भूमि पर भू माफियाओं द्वारा कॉलोनी और प्लांट बनाकर बेचना भी प्रारंभ कर दिया है। बैराड़ क्षेत्र जो पहले से ही कई करोड़ के भूमि घोटाले में चर्चित है एक नया घोटाला फिर से उजागर हुआ है मामले की शिकायत शिवपुरी जिला कलेक्टर एवं लोकायुक्त मध्यप्रदेश तथा प्रमुख सचिव एवं पंजीयन एवं रजिस्ट्रार को कर दी गई है । वहीं 3।फरवरी को पोहरी आ रहे मुख्यमंत्री से भी इस संबंध में शिकायत की जाएगी।
बैराड़ के कालामंड में भूमि सर्वे नंबर 578 रखवा 0.58।हेक्टेयर शासकीय रिकॉर्ड में विक्रय से वर्जित दर्ज है। उक्त जमीन को पटवारी एवं राजस्व अधिकारियों ने मिलकर भूमाफिया को बेचने की तैयारी कर ली, तथा उस पर रजिस्ट्री भी शुरू हो गई है।