
शिवपुरी। आज दिनांक 21/05/2025 को वर्चुअल लैब ट्रेनिंग में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ एवं रमसा के एडीपीसी राजाबाबू आर्य जी निर्देशन में विगत तीन दिवस से चल रही है। जिसके अंतिम दिवस में उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने वर्चुअल लैब क्या है एवं कैसे इसके माध्यम से रिजल्ट में सुधार कर सकते है ,बताया। साथ ही एडीपीसी राजाबाबू आर्य जी ने वर्चुअल लैब को विस्तार पूर्वक समझाया। इन दिवसों में वर्चुअल लैब कैसे बनाएं exe लर्निंग में प्रोजेक्ट एवं प्रयोग कैसे बनाएं geogebra में सिमुलेशन कैसे बनाएं, सभी मास्टर ट्रैनर दुर्गेश चौबे, हेमंत कुमार जैमिनी, सुभाष चंद्र मौर्य, गजेंद्र नरवरिया ने विस्तार पूर्वक सभी विषयों को समझाया।

