
लड़की ने लगाई पुलिस से गुहार: मेरे ससुरालियों को मेरे परिवार से खतरा प्रेम विवाह के 9 दिन बाद ही लड़की ने देहात थाने में लगाई गुहार
शिवपुरी। प्रेम विवाह करने के बाद लड़की को अपने परिजनों से ही पति एवं ससुरालियों की जान को खतरा उत्पन्न हो गया। लड़की ने देहात थाना पुलिस से गुहार लगाई है कि यदि मेरे पति व ससुरालियों को कुछ हुआ तो मेरे परिजनों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
देहात थाना क्षेत्र के गौशाला लुधावली में रहने वाले अर्जुन तोमर ने बीते 15 जून को खुशी चंदेल से आर्य समाज मंदिर में शादी के ली। घर से भागकर इस प्रेमी जोड़े ने जीवनसाथी तो चुन लिया, लेकिन अब लड़की के परिजन उनकी जान के दुश्मन बन गए। प्रेम विवाह करने वाली खुशी चंदेल ने 24 जून को अपने जीवनसाथी के साथ शिवपुरी वापस लौटकर देहात थाने में अपने बयान दर्ज कराए। साथ ही खुशी ने अपना एक वीडियो बनाकर भी दिया, जिसमें वो कह रही है कि यदि मेरे पति या ससुरालियों के साथ कोई अनहोनी होती है, तो उसके लिए मेरे परिवारजनों को जिम्मेदार माना जाएं। चूंकि खुशी के परिजनों ने अर्जुन वा उसके परिवार वालो को धमकी दी है।
आर्य समाज मंदिर में शादी करता प्रेमी युगल