September 30, 2025

शिवपुरी।/ मध्यप्रदेश शासन के युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र व शासकीय आई.टी.आई संस्थान के तत्वाधान में 27 मार्च को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्थान जिला रोजगार कार्यालय परिसर शिवपुरी में एक दिवसीय रोजगार मेला स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा।
मेला में बेरोजगार युवक-युवतियों की भर्ती एवं अप्रेंटिसशिप के लिए विभिन्न निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जा रहा है एवं स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
आवेदक अपने साथ, रोजगार पंजीयन, समग्र आईडी, अंकसूची, आधारकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, सभी की छायाप्रतियां, पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर मेले में उपस्थित हो। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

इन कंपनियों में आवेदन कर सकेंगे
जीएसए (फाउण्डेशन) सिल्वर पम्पस एण्ड मोटर-राजकोट में मशीन ऑपरेटर, एपरेंटिसशिप के पदों पर 10वी, 12वीं आई.टी.आई, डिप्लोमा एवं 18 से 36 वर्ष उम्र के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 14 हजार से 17 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। सुजुकी मोटस प्रा.लि.-गुजरात  में एपरेंटिसशिप के पदों पर 10वीं एवं आयु 18 से 21 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 15 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। चेकमेट सर्विस प्रा.लि. गुजरात में सिक्योरिटी गार्ड, ड्राईवर, कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों पर 10वी एवं आयु 20 से 40 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 21 हजार से 23 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। एचडीबी फाइनेंशियल में सर्विस इंडसिंड बैंक शिवपुरी के पदों पर एसओ, एसएसओ, एसएम के पदों पर 12वीं ग्रेजुएशन एवं आयु 22 से 30 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 12 हजार से 18 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इंडसिग बैंक शिवपुरी में विजनेश डवलपमेंट एक्सक्यूटिव रिलेशनशिप ऑफीसर  के पदों पर ग्रेजुएशन एवं आयु 20 से 28 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 17 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इगल सिक्योरिटी सर्विस एण्ड गुरुकृपा कंसल्टेंट शिवपुरी में सिक्यो-रिटीगार्ड,. सुपरवाइजर, क. ऑपरेर, हेल्पर, वर्कर आदि पर 8वीं पास से स्नातक एवं आयु 18 से 45 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 7 हजार रुपए से स्टार्ट प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। आईसर एकेडमी शिवपुरी में ऑटोमोटिव टेक्निशियन. व्हीकल ड्राइवर के पदों पर 10वीं एवं आयु 18 से 26 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 10 हजार एवं 11 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page