
न्यूरो सर्जन के लिए बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, जिला प्रशासन के भ्रष्टाचार को गिनाते रहे
शिवपुरी। भाजपा के टिकिट पर रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल करने वाले शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन मीडिया के सामने रोए। यह अलग बात है किनुंके आंसू नहीं निकले, लेकिन वो नपा को नरक पालिका बोलते हुए जिले के राजस्व विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया। जिला प्रशासन और नगरपालिका के कारनामों से दुखी विधायक की बातें सुनकर ऐसा लगा, कि वो सत्ताधारी ना होकर कांग्रेस के विधायक हों। महत्वपूर्ण बात यह है कि विधायक ने जिला अस्पताल में न्यूरो सर्जन डॉक्टर का आदेश होने का क्रेडिट लेने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जो भ्रष्टाचार पर सिमट कर रह गई।
विधायक जैन ने कहा कि मैने 2 वर्ष में मैने नगरपालिका को 21 करोड़ रुपए दिए,लेकिन शहर में कोई विकास कार्य नहीं करवाया। उन्होंने नपा के जिम्मेदारों को बेइमान और विकास से कोसों दूर बताया। विधायक से जब यह पूछा कि नपा का ट्रैक रिकॉर्ड खराब है, और आप भी नपा को नरक पालिका बताते थे हो, तो फिर जिले की राजनीति के केंद्रीय बिंदु यानि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की नजर में नपाध्यक्ष को कोई हीरो बनाए हुए, जिस वजह से इतना गलत होने के बाद भी उनके।खिलाफ कोई राजनीतिक कार्यवाही नहीं हो रही। इस पर विधायक ने यह कहकर पल्ला झाड़ा कि यह तो केंद्रीय मंत्री ही बता पाएंगे। कुल मिलाकर सत्ताधारी विधायक अपनी ही सरकार में भ्रष्टाचार और असुनवाई से पीड़ित और रोते हुए नजर आए।
न्यूरो सर्जन आए, तो मिलेगा जिले को लाभ
शिवपुरी जिला अस्पताल में न्यूरो सर्जन आने का आदेश लेकर आज रोए शिवपुरी विधायक!: नपा को 21 करोड़ देने के बाद भी नहीं हुआ शहर विकासशिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यदि न्यूरो सर्जन आ जाते हैं तो दुर्घटनाओं सहित मारपीट की घटनाओं में सिर की चोट लगने और गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर किए जाने के दौरान होने वाली मौतों के आंकड़े में कमी आएगी।
