October 1, 2025
img_20250307_2124001445496478610702720.jpg

पिछोर के छत्रसाल स्टेडियम के पास आधी रात को संदिग्ध ने लगाई आग, सीसीटीवी में कैद
शिवपुरी। जिले के पिछोर कस्बे में छत्रसाल स्टेडियम के पास एक रेडीमेड की दुकान में बीती रात आग लग गई। इस आगजनी में लाखों रुपए के कपड़े जलकर खाक हो गए। महत्वपूर्ण बात यह है कि दुकान संचालक को आज दोपहर पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे में आग लगाने वाला नजर आया।
छत्रसाल स्टेडियम के पास रेडीमेड की दुकान संचालित करने वाले सुमित पाल को आग लगने की सूचना आज सुबह लगी। सूचना देने के बाद दमकल भी पहुंची, लेकिन तब तक दुकान में रखे कपड़े जलकर खाक हो चुके थे। दुकान संचालक सुमित को शुभ तक आग लगने का कारण पता नहीं था। लेकिन इस आगजनी में उन्हें लगभग 5 लाख का नुकसान हो गया। पहले तो सुमित को आग लगने का कारण पता नहीं चला, लेकिन जब शुक्रवार की दोपहर जब पड़ोसी दुकानदार के सीसीटीवी कैमरे में रात की रिकॉर्डिंग देखी, तो पता चला कि आधी रात को कोई व्यक्ति हाथ में केरोसिन या पेट्रोल की कट्टी लेकर दुकान की तरफ जाते और लौटते समय नजर आया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आग लगाने वाले संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी है।

ऊपर दुकान में लगी आग में जला सामान, नीचे के चित्र में संदिग्ध व्यक्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page