September 30, 2025
img_20250614_1811103042996961303469259.jpg

शिवपुरी। मोबाइल पर रील बनाने का शौक युवाओं पर कुछ ऐसा सिर चढ़कर बोल रहा है कि वो अपनी जान को जोखिम में डालने से भी परहेज नहीं कर रहे। ऐसा ही कुछ शुक्रवार की शाम कोलारस रेलवे स्टेशन पर हुआ। गनीमत यह रही कि समय रहते ट्रेन रुक गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।
हुआ दरअसल यह कि शुक्रवार शाम लगभग 5:30 बजे जब बीना -ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन कोलारस स्टेशन पर आ रही थी, इसी बीच 8 युवक ट्रेन के इंजन के सामने रील बनाने के फेर में पटरी पर कूद गए। यह तो शुक्र था कि जब यह युवक रेलवे ट्रैक पर कूदे, तब तक ट्रेन रुक गई थी, अन्यथा यह युवक ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा देते।
युवकों को ट्रैक पर कूदते देख रेलवे स्टाफ भी वहां पहुंच गया और रील बनाने के फेर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे युवकों को सख्त लहजे में हिदायत भी दी। स्टेशन मास्टर का कहना है कि जब यह युवक रेलवे ट्रैक पर कूदे, उस समय तक ट्रेन के ब्रेक लगने से वो रुक गई थी। क्योंकि ट्रेन के इंजन ड्राइवर ने भी इन लड़कों को देख लिया था।
सोशल मीडिया पर अपनी रील को अधिक से अधिक लोगों को दिखाने के फेर में लोग आजकल किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं, जिसके चलते कुछ युवक तो अपनी जान भी गंवा चुके हैं।

शिवपुरी के कोलारस स्टेशन पर ट्रेन के आगे ट्रैक पर कूदे युवकों को बाहर लाते हुए

1 thought on “रील बनाने के फेर में ट्रेन के आगे कूदे युवक, रुकी ट्रेन तो टला हादसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page