
मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 के पांचवें मैच में इंदौर पिंक पैंथर्स ने जबलपुर रॉयल लायंस को छह रनों से हराते हुए सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंदौर की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जबलपुर की टीम 177 रन ही बना सकी। इंदौर के लिए ओपनर अक्षत रघुवंशी ने सर्वाधिक 76 रनों का योगदान दिया।


पहले बल्लेबाजी करते हुए इंदौर ने केवल 23 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि इसके बाद रघुवंशी और राहुल चंद्रोल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की शानदार साझेदारी करके जबलपुर को शुरुआती विकेट का लाभ लेने से वंचित कर दिया। विकेटकीपर बल्लेबाद चंद्रोल ने 22 गेंदों में 29 रन बनाए। इसके बाद आए कप्तान वेंकटेश अय्यर से सभी को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह 15 गेंदों में केवल 16 रन ही बना सके।
रघुवंशी ने 46 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके औैर पांच छक्के शामिल रहे। कुछ अन्य बल्लेबाजों के छोटे योगदानों से टीम ने 180 का आंकड़ा पार किया। जबलपुर के लिए धर्मेश पटेल ने सबसे किफायत गेंदबाजी की और तीन ओवर में केवल 18 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया।
जबलपुर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी मजबूत शुरुआत की थी और पावरप्ले में ही बिना विकेट गंवाए 66 रन बना दिए थे। आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर 80 के स्कोर पर जबलपुर ने पहला विकेट गंवाया था। गेंदबाजी में अच्छा काम करने वाले धर्मेश ने बल्ले से भी जोर दिखाया और 28 गेंदों में ही 57 रन बना दिए। स्कोर में एक ही रन जुड़ा था कि कप्तान सारांश जैन भी चलते बने।
इसके बाद तो विकेटों के गिरने का सिलसिला ही चालू हो गया और टीम ने 95 के स्कोर तक पांच तथा 117 के स्कोर तक सात विकेट गंवा दिए थे। राहुल बाथम और रितेश शाक्य ने मिलकर जबलपुर को मैच में वापस लाने का काम किया। हालांकि इस साझेदारी में बाथम के बल्ले से ही अधिकतर रन निकले। बाथम ने 36 गेंदों में 58 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके। इंदौर के लिए मिहिर हिरवानी ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन और वेंकटेश ने दो विकेट चटकाए।