September 30, 2025
img_20250616_2300383497261416409230667.jpg

शिवपुरी। जिले के करेरा थाना क्षेत्र में बीते 4 जून को मिली 24 वर्षीय मोनू रावत की लाश के मामले में सोमवार को रावत समाज सेवा संगठन ने रेली निकालकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि बीते 4 जून को खड़ीचा नरवर में शिवम बुंदेला और नारद रावत ने मोनू की हत्या कर दी थी। थाने में प्रमाणों के साथ शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज नहीं किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर में धारदार हथियार, लाठी और पत्थर के निशान मिले हैं, फिर भी पुलिस इस मामले।को वाहन से दुर्घटना का बताने का प्रयास के रही है। पुलिस पर समाज के लोगों ने आरोपियों के साथ भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया।
मृतक के परिजनों और समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। समाज के लोगों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

रावत समाज के लोग ज्ञापन सौंपते हुए

1 thought on “युवक की मौत को हत्या निरूपित कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page