September 30, 2025
img_20250523_2042217475804719448174858.jpg

एक दिन पहले हुई विवाहिता की संदिग्ध मौत, 6 साल के मासूम ने बताया था मां की मौत का राज
शिवपुरी। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम वेदमऊ के मुक्तिधाम में शुक्रवार की सुबह उस समय दो पक्षों के बीच उस समय जमकर लाठियां चली, जब अस्थि संचय किया जा रहा था। महत्वपूर्ण बात यह है कि दो दिन पहले विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद मृतका के 6 साल के मासूम ने अपनी मां की मौत का राज खोला था।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को रन्नौद के वेदमऊ में रहने वाली रामदेवी उर्फ रेखा लोधी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जबकि उसके 6 साल के बेटे ने बताया था कि मेरी मां के साथ ताऊ और ताई ने मारपीट करके उसे जबरन जहर की गोलियां खिला दी थीं। उसके बाद मृतका के परिजनों ने भी ससुरालियों पर हत्या का आरोप।लगाया था।
मृतका का गांव के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार करने के बाद आज सुबह अस्थि संचय के लिए मायके और ससुराल के लोग इकठ्ठा थे। राख में से अस्थियां बीनते समय ही मृतका और ससुराल पक्ष के बीच विवाद हो गया, जो इतना अधिक बढ़ा कि दोनों तरफ से जमकर लाठियां चलीं। मृतका के भाई नीरज ने बताया कि गुरुवार को पोस्टमार्टम के दौरान हुई झूमाझटकी की वजह से ससुराल पक्ष के लोग रंजिश रखे हुए थे। जिसके चलते अस्थि संचय के दौरान बहादुर लोधी, देवेंद्र लोधी और ब्रजभान लोधी ने लाठियों से हमारे ऊपर हमला कर दिया। अस्थि इकट्ठी करने के दौरान शुरू हुई मारपीट में इकट्ठी की गई हड्डियां भी बिखर गई। इस हमले।में मृतका के पिता लखन लोधी के सिर में गंभीर चोट आई है।
ज्ञात रहे कि मासूम बेटे द्वारा मौत का राज खोले जाने के बाद से ससुराल खुद को फंसा हुआ तो मान ही रहे हैं। साथ ही मायके वाले भी उन्हें हत्यारा ही मान रहे हैं। रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान का कहना है कि हमने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस कायम कर लिया है।

मृतका के पिता के सिर में लगी चोट
विवाद के दौरान सिर पकड़े हुए दूसरे पक्ष के लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page