शिवपुरी। जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के ककरौआ तिराहे पर बीती रात एक मिनी ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे।उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया।
कैलारस मुरैना निवासी राजेंद्र ओझा अपनी पत्नी के साथ बाइक से झिरी ग्राम पोहरी आए थे। रात 8 बजे जब यह दंपत्ति बाइक से ककरौआ तिराहे से गुजर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। इस हादसे में राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
ज्ञात रहे कि अभी दो दिन पहले ही एक पुलिस आरक्षक को भी मिनी ट्रक ने रौंद दिया था, जिससे आरक्षक की मौत हो गई थी। इस तरह के हादसों को देखकर लग रहा है कि पोहरी-बैराद क्षेत्र में ट्रक और मिनी ट्रक बेतरतीब तेज रफ्तार में दौड़ रहे हैं।