
5 साल में 12वीं का रिजल्ट 8 फीसदी रहा कम, हाईस्कूल के परिणाम में 9 फीसदी की वृद्धि
शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया। जिसमें हाईस्कूल में जिले के 3 विद्यार्थियों ने तथा 12वीं में 5 बच्चों ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराया। यदि पांच साल पूर्व के रिकॉर्ड की बात करें तो हाईस्कूल का रिजल्ट सुधरा है, जबकि इंटर में 8 फीसदी रिजल्ट गिरा है।
हाईस्कूल में प्रदेश की टॉप टेन में शामिल होने वाले विद्यार्थियों ने संस्कार ग्लोबल स्कूल बदरवास की छात्रा जगदम्बा यादव ने 492 अंक प्राप्त कर नौवा स्थान प्राप्त किया, जबकि चाणक्य एकेडमी पब्लिक स्कूल कोलारस की छात्रा पूर्वी तिवारी और गीता पब्लिक स्कूल शिवपुरी के प्रिंस धाकड़ ने 491-491 अंक प्राप्त कर 10वें स्थान पर रहे। हाईस्कूल के रिजल्ट में शिवपुरी जिले का नंबर 45वा रहा। वर्ष 2019-20 में जहां हाईस्कूल का रिजल्ट 57.60 प्रतिशत तथा इस वर्ष रिजल्ट 66.90 फीसदी रहा।
इसी क्रम में 12वीं के परीक्षा परिणाम में शिवपुरी का प्रदेश में 32वा स्थान मिला, जबकि 70 प्रतिशत परिणाम रहा। प्रदेश की टॉप टेन में गणित-विज्ञान संकाय में कोलारस के शासकीय उमावि श्रुति जैन ने 484 अंक लेकर 8वा स्थान पाया। करेरा के सीता सेंट्रल उमावि के छात्र कृष्णपाल सिंह चौहान को 483 अंक लेकर नौवा तथा उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी के छात्र दिलकेश धाकड़ ने 482 अंक लेकर 10वा स्थान प्राप्त किया। कृषि संकाय में सीएम राइज स्कूल शिवपुरी की छात्रा प्रियंका रावत ने 481 अंक लेकर तीसरा स्थान तथा इसी स्कूल की स्नेहा ओझा ने 479 अंक लेकर प्रदेश की टॉप टेन सूची में 5वा स्थान प्राप्त किया। वर्ष 2019-20 में 78.49 प्रतिशत रिजल्ट था था, जबकि इस वर्ष 8 फीसदी कम होकर 70 प्रतिशत रहा।
प्राइवेट के साथ सरकारी स्कूल भी रहे शामिल
प्रदेश की टॉप टेन सूची में जहां जिले के प्राइवेट स्कूल गीता पब्लिक स्कूल शिवपुरी, सीता सेंट्रल स्कूल करेरा, बदरवास का संस्कार ग्लोबल एवं कोलारस के चाणक्य एकेडमी पब्लिक स्कूल ने अपना नाम दर्ज कराया। वहीं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी के अलावा कोलारस उमावि एवं सीएम राइज स्कूल शिवपुरी की दो छात्राएं शामिल हैं।

